Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi

Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi 

दिवाली प्रकाशों का त्योहार है - दीवाली पूरे भारत सहित,विदेशों में भी बहुत ही  शानदार और भव्य रूप में मनाया जाता है। इस दिन हमें एक साथ सैकड़ो रंगों की विभिन्न किस्मों की क्रैकर्स और आतिशबाजी देखने को मिलती है , साथ ही शानदार भोजन, पुजा करना, और नए कपड़े पहनने के लिए मिलता है। दिवाली सिर्फ उत्सव का आनंद लेने के बारे में नहीं, दिवाली बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर प्रकाश की जीत का जश्न मनाने के बारे में भी है। अपने  प्रियजनों को अपनी गर्म और हार्दिक दिवाली की शुभकामनाएं भेजकर अपने रंगीन त्यौहार को और भी उज्ज्वल और जीवंत बनाएं। अपने दोस्तों और फॅमिली को शेयर करें यह Happy Diwali 2018 Quotes इन हिंदी और इस दिवाली उनके जीवन में एक नयी चमक बिखेरें | 

Happy Diwali Quotes शेयर करने के लिए निचे स्क्रॉल करें |

Click This  Link For Happy Diwali 2108 Quotes in English

Happy Diwali 2018 Quotes in Hindi
Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi

Happy Diwali 2018 Quotes in Hindi


" लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा;
   दिन रात व्यपार बढे इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज में बनोगे सरताज;
   यह कामना है है हमारी आप के लिए दिवाली की ढेरों शुभ कामनायें |"


" दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो;
   ऐसी आए झूम के ये दीवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…Happy Diwali"


" जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली;
   दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ |"



 "दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली;

   बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली | Wishing You Happy Diwali"




 "दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…Happy Diwali 2018"







 "झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में
सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए...शुभ दीपावली!"




 "हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले, जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले;
   दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे, पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले!"


  “देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये !!”






  "ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!"



 "तमाम जहाँ जगमगाया, फिर से त्यौहार रौशनी का आया;
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे, इसीलिए;

  यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया"



Happy Diwali 2018 Quotes

Happy Diwali 2018 Quotes
Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi


"दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!"


"रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये;

हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये!''


“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये!!"



"दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए;

बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में!!"

॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥



"मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना;

दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना और प्यार से ये दीवाली मनाना"


"हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली!!"


“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DIWALI 2018!!”


"दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, 
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां

सबको भाए..आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!!"

"दीये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये;
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये!!"


“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !! WISHING U VERY HAPPY DIWALI 2018”


Diwali Quotes 2018

Diwali Quotes 2018
Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi


"दीपावली में दीपोंका दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो।
शुभ दीपावली!!"




"दीवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, माँ लक्ष्मी का;
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!!"


"देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको…Happy Diwali!!"


"दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार , समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार!!
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं!!"


"जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ, खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन, इसी कामना के साथ शुभ दीपावली!!"


""हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली, हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली;
हर घर में हो सदा ही, माँ लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा;
दिल हो सभी के निर्मल, ना ही द्वेष भाव आये, मन में रहे ना शंका, सुरो में मिठास लाये;
हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली, हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली !!""


“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! ”


इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे

और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।


दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..

“दिवाली की हार्दिक बधाई"

"दीयों की रौशनी से जगमगाता संसार, दिख रहा देशवासियों का प्यार"




Quotes for Diwali 2018

Quotes for Diwali 2018
Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi


हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. 
  ॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥


"आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाईया"


“रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी से सजे इस साल आपका घर आँगन 
यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!! Wishing You Happy Diwali”


“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान, सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार, इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !! Happy Diwali 2018”


कुबेर के खजाने , लक्ष्मी माँ की कृपा और गणेश जी के आशीर्वाद से मंगलमय हो आपको दिवाली का त्यौहार !!
प्रस्संता और उल्लास से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!


"झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली 
 आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!!"


"इस दीवाली त्यौहार आप और आपके परिवार के एक अंतहीन प्यार, शांति और सद्भाव लाये
एक खुशहाल और अद्भुत दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !!"



"पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का;
देहरी पर दीप एक जलता रहे; अंधकार से युद्ध यह चलता रहे!!"



"इस दिवाली अपने परिवार के साथ रहो .
बहुत सरे मज़े और उल्लास के साथ अपने घर को भर दो .
यह एक पर्व सबसे खास हो .
दीपावली मुबारक हो!"


दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है 
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए 
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!! 
"Happy Diwali"



Diwali Quotes in Hindi


Diwali Quotes in Hindi
Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi

दीये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाये .

ज्योत से ज्योत जलाते हुए चलो, प्यार की गंगा बहते हुए चलो ;
राह में आये जो भी दीन-दुखी, सभी को गले से लगते हुए चलो ||

बाग़ की बात सिर्फ माली ही समझे, फूलों का दर्द सिर्फ झुकी हुई डाली ही समझे ;
दुनिया वालों ने भी क्या रीत बनायीं है, दीया का दिल जले ओर लोग उसे दिवाली समझे || 

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आगन हो, पटाखों की गोंजों से आसमान रोशन हो;
ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो ||

खुशियाँ हो ओवरफ्लो, मस्ती कभी न हो लो ;
दोस्ती का सरुर छाया रहे, धन और सोहरत की हो बौछार;
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार || 

सफलता कदम चूमती रहे, 
ख़ुशी आसपास घुमती रहे ;
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये, 
लक्ष्मी की इतनी कृपा हो की बालाजी भी देखते रह जाये ||

दिपावली का यह पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, 
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”

“आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, 
मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई !! Happy Diwali 2108”

“दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे, 
बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, 
इस दिवाली के पावन अवसर पर !! Happy Diwali"

“दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार;
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार Wishing  You Happy Diwali!!"


दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी को यह "Happy Diwali 2018 Quotes in Hindi का कलेक्शन  जरुर पसंद आया होगा | 
यदि आपको इंग्लिश में Happy Diwali Quotes 2018 चाहिए तो, निचे दिए गए लिंक पर click करें |

Happy Diwali 2018 Quotes, Happy Diwali 2018 Quotes In Hindi, Diwali Quotes 2018, Quotes for Diwali 2018, Quotes for happy diwali, Deepavali Quotes, Diwali Quotes, Happy Deepavali Quotes 2018, Happy Diwali Quotes 2018, Quotes for Diwali, Diwali wishes quotes, Diwali quotes in Hindi











Previous Post
First
Related Posts